अम्मान, (वार्ता) जॉर्डन में संसदीय चुनाव दस सितंबर को होंगे।
स्वतंत्र चुनाव आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सरकारी अल मामलक टीवी ने बताया कि आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के सभी चरणों की समय सारिणी अगले सप्ताह की शुरुआत में घोषित की जाएगी।
जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने दिन की शुरुआत में चुनाव कानून के प्रावधानों के अनुसार संसदीय चुनाव कराने का आदेश दिया।
उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग का भी दौरा किया।
आयोग के अनुसार, पचास लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं, जबकि 1,600 मतदान केंद्र नामित किए गए हैं और 19 मुख्य चुनाव समितियों का चयन किया गया है।