मिस्र, नीदरलैंड ने गाजा संघर्ष समाप्त करने, दो-राज्य समाधान लागू करने का किया आह्वान

काहिरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बुधवार को डच प्रधान मंत्री मार्क रुटे के साथ फोन पर बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और दो-राज्य समाधान को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मिस्र के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, श्री सिसी और श्री रुटे ने “संघर्ष विराम तक पहुंचने की दिशा में काम करने की तात्कालिकता और गाजा के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में मानवीय सहायता के प्रवाह को सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि इसे पट्टी में होने वाली गंभीर मानवीय तबाही से बचाया जा सके।

बयान में कहा गया, “उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता बहाल करने और क्षेत्र में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में योगदान देने के लिए दो-राज्य समाधान के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बात चीत के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनी शहर राफा में किसी भी इजरायली सैन्य अभियान के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन के “गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर विनाशकारी परिणाम होंगे।

Next Post

मोदी आज मुरैना प्रवास पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के तहत मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से […]

You May Like