स्कूली छात्र की हत्या के मामले में हसीना के खिलाफ आईसीटी में मामला दर्ज

ढाका 03 अक्टूबर (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 24 अन्य के खिलाफ चंखरपुल जिले में गज 05 अगस्त को स्कूली छात्र की हत्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) में मामला दर्ज किया गया है।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूली छात्र अनस के पिता पलाश ने बुधवार को आईसीटी के मुख्य अभियोजक कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनस प्रदर्शनों के आखिरी दिन चंखरपुल इलाके में अनस भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन में शामिल हुआ था। उसने अपने माता-पिता के लिए एक नोट छोड़ा था, जिसमें उसने माफी की अपील की थी और कहा था कि अगर वह घर नहीं आता है तो वे उस पर गर्व करें। उसे गोली मार दी गयी।

आईसीटी के मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने कहा, “हमें उस दिन सशस्त्र पुलिस बटालियन के सदस्यों द्वारा गलियों में अंधाधुंध गोलीबारी करने का वीडियो फुटेज मिला है।”

Next Post

भादवा माता में 6 अक्टूबर को संस्कृति विभाग की प्रस्तुति

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ‘’रक्तबीज का वध’’ देवी गीतों की प्रस्तुति देंगे कलाकार नीमच। म.प्र.शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 6 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे महामाया मॉ भादवामाता मंदिर परिसर नीमच […]

You May Like