जबलपुर। एसडीएम की शिकायत करने वाले किसान की कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मामले में भौतिक सत्यापन और विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए गये है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाले संग्राम सिंह की कार में आग लग गई। जिससे कार बुरी तरह जल गई। किसान संग्राम का कहना है कि करीब ढाई माह पहले उसने शहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी पर अवैध धान भंडारण मामले को रफा-दफा करने के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी। उक्त मामले में 18 दिसम्बर 2024 को लोकायुक्त टीम ने एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। कार मालिक संग्राम सिंह ने एसडीएम के ड्राइवर रहे सुनील पटेल पर कार में आग लगाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।