उन्होंने बताया कि देश भर के विभिन्न प्रदेशों से पांच सौ से अधिक चुनिंदा पैरामैडीकल छात्र एवं मेडीकल छात्र भाग ले रहे हैं। इस कान्फ्रेंस में जाने माने विषय विशेषज्ञ डा असीम रंग्नेकर, भोपाल, डा अतुल शर्मा दिल्ली, डा दीप्ति चन्द्रां भोपाल, डा जतिन आहूजा दिल्ली, डा ओपी सक्सैना भोपाल, डा निधि गुप्ता रायपुर, डा परमिंदर कौर गिल , डा सविता डेनियल बैंगलौर, डा सोनल शर्मा दिल्ली, डा विकास मिश्रा कानपुर, डा योगेश गुप्ता जयपुर से भाग लेने आ रहे है। इस अवसर पर छात्रों के बैच बनाकर उन्हें लाइव डिमोस्ट्रेशन भी दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को एक वर्कशाप का आयोजन होगा। इसमें हास्पीटल इनफेक्शन कंटा्रेल पर प्रक्टीकल नोलेज व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। 15 एवं 16 फरवरी को विशिष्ट लेक्चर्स, पैनल डिस्कशन आदि गतिविधियों के साथ ही विभिन्न स्पर्धाएं भी होंगी। वहीं पोस्टर प्रेजेंटेशन, पेपर प्रेजेंटेशन, आर्ट पोस्टर , क्विज आदि स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएगंगी। इन सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जायेंगे।
कांफ्रेंस का शुभारंभ 15 फरवरी को मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे, विशिष्ट अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप् में नर्सिंग एडवाइजर डायरेक्टरेट जनरल आफ हेल्थ सर्विसेज डा दीपिका सेसिल खाका मौजूद रहेंगी। समापन सत्र 16 फरवरी को होगा इसमें कमिश्नर ग्वालियर संभाग मनोज खत्री मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में डा दीक्षित सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।