एबीवीपी ने घेरा मप्र आयुर्विज्ञान विवि

जबलपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन तब तक नहीं थमा जब तक विश्वविद्यालय के कुलगुरु एवं कुलसचिव ने विद्यार्थियों को समय सारणी घोषित करने का आश्वासन नहीं दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों के 2019-20, 2020-21, 2021-22 व 2022-23 सत्र के लाखो विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हो रही हैं।

मध्य प्रदेश सरकार की मान्यता देखकर ही अनेक विद्यार्थियों ने नर्सिंग महाविद्यालयों में एडमिशन लिया था, परंतु मप्र उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई की जाँच के आधार पर अनेकों महाविद्यालयों को अनुपयुक्त एवं दोषयुक्त घोषित कर दिया गया है जिसके कारण बड़ी संख्या में प्रदेश भर के विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ,महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर , जिज्ञासा आयाम राष्ट्रीय संयोजक आदर्श रावत , प्रांत संयोजक रोहित पांडे , आर्य राजे सिंह,महानगर सहमंत्री आर्यन पुंज, जानवी पंजवानी, अनमोल मिश्रा, तनिष्क राज सिंह, शोभित मिश्रा, आयुष सोनकर, तनीश पांडे, प्रफुल्ल तिवारी ,अमित सिंह , शशांक शर्मा, सार्थक कोरी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

Next Post

परिवारों को बिखरने की बजाय जोडऩे काउंसिलिंग जरूरी: डीआईजी

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:  परिवारों को बिखरने की बजाय परिवारों को जोडऩे के लिये काउंसिलिंग की बेहद आवश्यकता है और उसके लिये बड़े ही सहज, सरल और संवेदनशील तरीके से विवाहित महिला की समस्या को जानकर और किन बातों को […]

You May Like