हाईकोर्ट बार चुनाव: नवीन कार्यकारिणी घोषित

सात सदस्यों के मतों की गिनती भी हुई पूरी

जबलपुर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर की नवीन कार्यकारिणी गुरुवार को मतगणना पूर्ण होने के साथ ही घोषित हो गई। 13 मई को हुए मतदान के बाद जहां अध्यक्ष पद पर धन्य कुमार जैन काबिज हुए तो वहीं दूसरे दिन 14 मई को घोषित किये गये परिणामों में उपाध्यक्ष पद पर अमित जैन, प्रशांत अवस्थी, सचिव परितोष त्रिवेदी के साथ ही सह सचिव, पुस्तकालय सचिव व कोषाध्यक्ष पद के मतों की गणना पूर्ण कर विजयी प्रत्याशी घोषित किये थे। इसके बाद गत दिवस बुधवार व आज गुरुवार को दिन तक चली मतगणना में कार्यकारिणी सात सदस्यों के लिये पच्चीस उम्मीदवारों के मतों की गिनती पूर्ण कर परिणाम घोषित किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के कुल सात पदों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में थे। उन सभी के भाग्य का फैसला 13 मई को मतदान के साथ ही मतपेटियों में कैद हो गया था। बुधवार को मतगणना का शुभारंभ किया गया था।

कार्यकारिणी सदस्यों में इन्होंने मारी बाजी-

मनोज कुशवाहा- 901

सपना तिवारी- 819

विनोद मिश्रा- 783

गरिमा तिवारी- 767

रवीन्द्र प्रताप सिंह-765

प्रेम नारायण वर्मा

स्मिता केहरी- 721 हासिल कर जीत हासिल की है।

Next Post

पत्ती तोड़ने गया युवक भालू और युवती जंगली सुअर के हमले में घायल 

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   भालू के नोक नोचने से युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर नवभारत न्यूज मझौली 16 मई। जिले के वन परिक्षेत्र मझौली के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया युवक भालू एवं जंगली सुअर के हमले में युवती […]

You May Like