संभागीय आयुक्त खत्री ने रात्रि में मेला पहुंचकर आग से प्रभावित दुकानदारों से की चर्चा

ग्वालियर: संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों में अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और दुर्घटना के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ है। उन्हें यथा संभव सहायता भी दी जायेगी।

इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव, मेला सचिव टी आर रावत व फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव उपस्थित थे।संभागीय आयुक्त खत्री ने मेला सचिव रावत से भी दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि मेले में अग्नि दुर्घटना रोकने सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

Next Post

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग 14 फरवरी को

Wed Feb 12 , 2025
सतना :लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को 16 फरवरी को जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर 2714 परीक्षार्थियों की दो पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही […]

You May Like