ग्वालियर: संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों में अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और दुर्घटना के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ है। उन्हें यथा संभव सहायता भी दी जायेगी।
इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव, मेला सचिव टी आर रावत व फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव उपस्थित थे।संभागीय आयुक्त खत्री ने मेला सचिव रावत से भी दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि मेले में अग्नि दुर्घटना रोकने सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
