दो ई रिक्शा ले उड़े

जबलपुर: माढ़ोताल थाने में  अभिषेक जैन 30 वर्ष निवासी दीक्षित कालोनी माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड टी 6819 को अज्ञात चोर घर के सामने से चुराकर ले गए। इसी प्रकार केंट थाने में मोहम्मद आकिब 23 वर्ष निवासी जीके हुसैन कम्पाउण्उ सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड के 6726  केा लॉक कर इंदौर स्वीटस के सामने मेन रोड़ सदर में खड़ी किया था जो चोरी हो गया

Next Post

चंबल में कांग्रेस को मजबूत करने राष्ट्रीय सचिव ने लिए सुझाव

Wed Feb 12 , 2025
जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नेताओं से बंद कमरे में की वन टू वन चर्चा ग्वालियर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं चंबल संभाग के प्रभारी चंदन यादव ने इस अंचल में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से शहर कांग्रेस कार्यालय में बंद कमरे […]

You May Like