कांग्रेस पार्षद दल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

-एमपीईबी के लापरवाह अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की

छिन्दवाड़ा. शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र बुधवारी में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत के मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्षद दल ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एमपीईबी के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की गम्भीर घटना की पुनरावृत्ति ना हों।

नगर पालिक निगम के कांग्रेस पार्षद दल ने अपने प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जानलेवा घटनायें हो रही है। आये दिन दुकानों व मकानों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने जैसी घटनायें सामने आ रही। बिना पूर्व सूचना के विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा क्षेत्र में 3-4 घंटे की बिजली कटौती की जाती है इससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है जिससे बचने के लिये जनरेटर का उपयोग किया जाता है। गत दिवस भी बिजली सप्लाई बंद होने के कारण दोनों सगे भाइयों ने जनरेटर चालू किया और करंट फैलने से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। इसके पूर्व भी शहर में आम लोगों व पार्षदों के द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही एवं जहां-तहां खुले पड़े विद्युत तार व खुले ट्रांसफार्मरों को सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत कर चुके, किन्तु बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, विभाग की घोर लापरवाही है।

नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो, पार्षद मंजू बैस, हंसा दाढ़े, सरला श्रीवास्तव, संगीता मुन्ना पवार, सरिता काले, श्रद्धा बबला पटेल, नौसीन कुरैशी, टिंकू राय, तरूण कराड़े, आकाश मोखलगाय, नदीम अहमद, राहुल मालवी व अनुराग सराठी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में सुचारू विद्युत सप्लाई के साथ ही सभी ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने के साथ ही झूलते हुये बिजली के तारों को सुधारा जावे। करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कर एमपीईबी के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जावे। कांग्रेस पार्षद दल ने कार्रवाई नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

कमलनाथ व नकुलनाथ ने व्यक्त की शोक संवेदनायें 000000000000000

छिन्दवाड़ा.शहर के ख्यात कपड़ा व्यवसायी दो सगे भाइयों के आकस्मिक निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने गहन दुख व्यक्त करते हुये अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताद्वय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवारजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने बुधवारी बाजार स्थित वैशाली साड़ी के संचालक मनोहर घोघरे एवं संतोष घोघरे के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने ईश्वर से प्रार्थना की।

Next Post

जबलपुर के होनहारों ने मारी प्रदेश में बाजी 

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email     दसवीं के 4 और बारहवीं कक्षा के 7 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल   नवभारत, जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को आयोजित किए गए। जिसमें जबलपुर जिले से कुल […]

You May Like