हाथ पर गुदे नामों से पहचान के प्रयास
भोपाल, 19 अक्टूबर. मिसरोद पुलिस ने शनिवार सुबह गुराड़ी घाट के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. उसके सिर पर गंभीर चोट का निशान था. मृतका के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. मृतक के हाथ पर गुदे नामों के आधार पर शव का शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि गुराड़ी घाट के पास टर्निंग पर सड़क किनारे एक महिला की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बैठी अवस्था में मिला, जिसका सिर झुका हुआ था. महिला के सिर पर गंभीर चोट का निशान था, जिससे खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस का अनुमान है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी. मृतका की उम्र करीब चालीस साल बताई गई है. उसके हाथ पर दिल का निशान बना है और विनोद तथा सावित्री नाम गुदे हुए थे. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला शराब दुकान के आसपास खाली बोतल बीनने का काम करती थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. उसके परिजनों का पता लगाया जा रहा है.