अल्जीरियाई राष्ट्रपति 84.30 प्रतिशत मतों के साथ पुनः निर्वाचित

अल्जीयर्स, 15 सितंबर (वार्ता) अल्जीरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने 84.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर देश का आकस्मिक राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। यह जानकारी अल्जीरियाई संवैधानिक न्यायालय के अध्यक्ष उमर बेलहादज ने दी।

श्री बेलहदज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री तेब्बौने ने 84.30 प्रतिशत वोट प्राप्त करके पूर्ण बहुमत से चुनाव जीता है।

अदालत प्रमुख ने शनिवार को कहा कि प्रारंभिक परिणामों को चुनौती देने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में दो अन्य उम्मीदवारों द्वारा दायर की गई अपीलों को स्वीकार किया गया और उनकी समीक्षा की गई।

अल्जीरिया में 07 सितंबर को आकस्मिक राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। चुनाव प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह कहा था कि श्री तेब्बौने ने चुनाव के पहले दौर में 94 प्रतिशत से ज्यादा वोट प्राप्त करके जीत हासिल की है, जिसके बाद श्री तेब्बौने के प्रतिद्वंद्वियों सोसाइटी फॉर पीस पार्टी आंदोलन के नेता, अब्देलअली हसनी चेरीफ और सोशलिस्ट फोर्सेज फ्रंट के उम्मीदवार, यूसेफ औचिचे ने प्रारंभिक परिणामों को चुनौती देते हुए मंगलवार को संवैधानिक न्यायालय में अपील दायर की थी।

Next Post

फेड की बैठक के नतीजे का बाजार पर रहेगा असर

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 15 सितंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मजबूत माॅनसून और त्योहारी सीजन में मांग में वृद्धि होने की उम्मीद में हुई दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह दो प्रतिशत से […]

You May Like