जबलपुर: शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में बेलगाम ट्रैक्टर, फोरव्हीर, अज्ञात वाहन ने तीन लोगों की जान ले ली। सडक़ हादसों में जान गंवाने वालों में बुजुर्ग, महिला, युवती शामिल हैं। यह सडक़ हादसे खमरिया, शहपुरा, मझौली थाना क्षेत्र मेें हुए हैं। पुलिस ने तीनों ही मामलों में खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी हैं।
मझौली थाना प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि बेड़ी सिंह उर्फ सुखदेव सिंह राजपूत पिता मठोले सिंह 60 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 मझौली की खेती किसानी करते थे जो रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार दोपहर मोटर सायकिल से लौट रहे थे।
वे जैसे ही दोपहर 3:30 बजे सिहोरा रोड राधा रानी ढाबा के पास पहुंंचे तभी फोरव्हीलर के चालक ने वाहन लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार में चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुखदेव उछलकर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आ गई जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं। इसी प्रकार खमरिया पुलिस ने बताया कि अन्नया सोनी 21 वर्ष निवासी पंजाब कालोनी डुमना नेचर पार्क के आगे एयरपोर्ट रोड़ थाना खमरिया में सडक़ दुर्घटना में घायल होने पर भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के मौत हो गई।
सिर में चका चढ़ाते हुए गुजर गया ट्रैक्टर
शहपुरा पुलिस ने बताया कि दीपक शुक्ला 34 वर्ष निवासी ग्राम सिंगौरी थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह बड़ी बहन श्रीमती सीमा व्यास 40 वर्ष निवासी ग्राम कौडिय़ा थाना करेली जिला नरसिंहपुर एवं भनेज रूद्र व्यास को अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 1604 में पीछे बैठाकर रेल्वे स्टेशन भिटोनी शहपुरा छोडऩे जा रहा था शहपुरा के पास रेवा सुगर मिल के पास अचानक उसकी बड़ी बहन सीमा व्यास मोटर सायकल से नीचे रोड़ पर गिर गयीं तभी एक नीले रंग का ट्रैक्टर जिसमें 2 ट्रालियां लगी थी जो शुगर मिल तरफ से ट्रैक्टर चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी बहन सीमा व्यास के सिर के ऊपर से चढ़ाते हुये शहपुरा तरफ भाग गया। हादसे में बहन की मौत हो गई।