गुम है किसी के प्यार में गाना मेरे दिल के बहुत करीब : रेखा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का कहना है कि गाना गुम है किसी के प्यार में उनके दिल के बहुत करीब है।

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक नए रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां इमोशनल ड्रामा, जबरदस्त ट्विस्ट और गहरी भावनाओं की झलक देखने को मिलेगी। हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो ने दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है, और इस बार सबसे बड़ी खासियत हैं लीजेंडरी अभिनेत्री रेखा।

रेखा की भावनाओं से भरी आवाज़ इस कहानी को और भी खास बना देती है, जो तेजस्विनी के जज़्बातों के उतार-चढ़ाव को बखूबी दर्शाती है। नील के साथ बेमेल शादी की उलझन और अपने पहले प्यार रूतुराज की वापसी के बीच फंसी तेजस्विनी की कहानी दर्शकों को गहराई तक छू जाएगी। रेखा की आवाज़ इस सफर को और भी भावुक और यादगार बना रही है, जो शो को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है।

शो में नई कास्ट की एंट्री हुई है, जिसमें वैभवी हंकारे (तेजस्विनी), सनम जौहर (रूतुराज) और परम सिंह (नील) शामिल हैं। रेखा की बेमिसाल ग्रेस और उनकी भावनाओं से भरी आवाज़ ने प्रोमो को और भी खास बना दिया है, जिससे कहानी को एक अलग ही गहराई मिल रही है।

रेखा ने कहा, गुम है किसी के प्यार में हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है। जैसे-जैसे इसका नया सीजन सामने आ रहा है, मैं एक ऐसी कहानी का इंतज़ार कर रही हूं जो इंसानी जज़्बातों, प्यार, कर्तव्य, परिवार और जूनून जैसे पहलुओं को गहराई से टटोलती है। इसके टाइटल सॉन्ग ‘गुम है किसी के प्यार में’ का मेरे दिल में खास स्थान है, यह मुझे शांति देता है। इस शो के साथ मेरा यह जुड़ाव गर्मजोशी और सम्मान से भरा रहा है, और मैं आगे भी दर्शकों के लिए यादगार लम्हे बनाने को लेकर उत्साहित हूं।

Next Post

श्रीराम लाइफ का खुदरा कारोबार 49 फीसदी बढ़ा, कुल प्रीमियम में 21 प्रतिशत की वृद्धि

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) जीवन बीमा क्षेत्र की निजी कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का खुदरा कारोबार अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसके पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 865 करोड़ रुपये […]

You May Like

मनोरंजन