ग्वालियर: अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन ग्वालियर में तीन दिवसीय विशाल समर मेला का आयोजन करेगा। इसको लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाजसेवी अनिल गर्ग, दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, अरूण बंसल, जयप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, साधना गोयल, रूचि अग्रवाल उपस्थित थे।
अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन श्री महाराजा अग्रसेन समर मेले का आयोजन तोरण वाटिका में आयोजित किया जाएगा। इस समर मेला का आयोजन 20, 21, 22 मई को होगा।
इसमें अनेकों सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और मुख्य रूप से 113वां युवक युवती परिचय सम्मेलन भी होगा। बैठक में मीरा अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, नुपुर गोयल, श्रीमती ललिता बंसल, राकेश अग्रवाल, दिनेश बंसल, शौर्य अग्रवाल, विवेक बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, जगदीश बंसल, विजय गोयल, दीपक अग्रवाल, उत्तम बंसल, आरसी बंसल, दीप्ती बंसल, ममता अग्रवाल, हर्षिनी जैन, रजनी सिंघल, वर्षा अग्रवाल उपस्थित थे।