बदमाशों ने पुलिस जवानों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ग्वालियर: ग्वालियर में मीट के ठेलों पर शराबखोरी कर रहे युवकों को समझाना पुलिस जवानों पर भारी पड़ गया। नशेडिय़ों ने जवान को पहले सड़क पर पटक-पटक कर पीटा और उसके बाद जान बचाकर भागे जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की। घटना कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास की है। जवानों के भागने के बाद आरोपियों ने उनकी बाइक की तोडफ़ोड़ तक कर दी। मामले का पता चलते ही कंपू के साथ ही आस-पस के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायल जवानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी और जवानों पर हमला करने वाले तीन आरोपी पकड़े लिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके एक अन्य फरार साथी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। ग्वालियर के कंपू थाने में पदस्थ जवान अभिषेक शर्मा और शैलेन्द्र सिंह धाकड़ की ड्यूटी बीती रात कंपू थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह के पास थी। रात में जब वह इलाके का भ्रमण करते हुए ईदगाह पर मीट की दुकानें के पास पहुंचे तो वहां पर कुछ युवक दुकान पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। जब पुलिस जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

जब पुलिसकर्मियों ने नशेडिय़ों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपने साथियों को आवाज लगा दी। आवाज सुनते ही नशेड़ियों के आधा दर्जन के करीब युवक इकट्ठा होकर वहा आ पहुंचे अैर जवानों की मारपीट करना शुरू कर दिया। जवानों ने जब खुद को हमलावरों से घिरा देखा तो वहां से भागना चाहा तो आरोपियों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बदमाश जवानों पर हावी हो गए और उनकी मारपीट करने लगे। बदमाशों के तेवर देखकर जवानों ने किसी तरह खुद को बचाया और थाने तथा कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जवानों की निशानदेही पर तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस ने जवान अभिषेक की शिकायत पर बंटी कुरैशी पुत्र मुन्ना कुरैशी, जाकिर कुरैशी पुत्र भोपट कुरैशी, समीर खान पुत्र चुन्नू खांन, शानू कुरैशी पुत्र जमील कुर्रेशी तथा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम बंटी कुरैशी पुत्र मुन्ना कुरैशी, जाकिर कुरैशी पुत्र भोपट कुरैशी और समीर खान पुत्र चुन्नू खान बताए हैं और अभी शानू कुरैशी पुत्र जमील कुरैशी तथा एक अन्य अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है

Next Post

राजस्व अधिकारियों की बैठक

Wed Feb 5 , 2025
सतना:राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like