लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

तीसरे चरण में इस सीटों पर मतदान सात मई को कराये जायेंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिये नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त होने के बाद कुल 1,351 उम्मीदवार बचे हैं। आयोग ने कहा है कि इनमें मध्य प्रदेश की बैतूल (अजजा) क्षेत्र के आठ प्रत्याशी और गुजरात के सूरत निर्वाचन क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचित एक प्रत्याशी का नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि बैतूल निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया द्वितीय चरण में संपन्न होनी थी। बैतूल में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

नाम वापस लेने के बाद गुजरात में 26 सीटों पर 266 प्रत्याशी, महाराष्ट्र में 11 सीटों पर 258, कर्नाटक में 14 सीटों पर 227, छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर 168, मध्य प्रदेश में नौ सीटों पर 127, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर 100, पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर 57, बिहार में पांच सीटों पर 54, असम में चार सीटों पर 47, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर 20, गोवा की दो सीटों पर 16, दादर-नगर हवेली और दमन एवं दीव में दो सीटों पर 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं।

बैतूल सहित 95 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिये कुल दो हजार 963 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस चरण के लिये पर्चे दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1,563 पर्चे वैध पाये गये थे।

तीसरे चरण के चुनाव में गुजरात में 26 संसदीय सीटों के लिये कुल 658 नामांकन पत्र मिले थे, उसके बाद महाराष्ट्र की 11 सीटों से लिए 519, कर्नाटक में 14 सीटों के लिए 503, छत्तीसगढ़ की सात सीटों के लिये 319 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिये 271 नामांकन पत्र आये थे।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुजरात में 328 प्रत्याशी, महाराष्ट्र में 317, कर्नाटक में 272, छत्तीसगढ़ में 187, मध्य प्रदेश में नौ सीटों पर 140, उत्तर प्रदेश में 104, पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर 59, बिहार में पांच सीटों पर 54, असम में चार सीटों पर 52, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर 21, गोवा की दो सीटों पर 16, दादर-नगर हवेली और दमन एवं दीव में दो सीटों पर 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये थे।

लोक सभा की कुल 543 सीटों के लिये चुनाव सात चरणों में कराये जा रहे हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में कुल 1210 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें केरल की 20 सीटों के लिए सर्वाधिक 500 अपना किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना चार जून को होगी।

Next Post

देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस मोदी की देन: योगी

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोरखपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के अंदर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण आया है जिसका सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है। उन्होने […]

You May Like