ओंकारेश्वर
एक फरवरी शनिवार को एक लाख से भी अधिक भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे
हजारों ने नर्मदाजी में डुबकी लगाई
और ओंकार पर्वत की परिक्रमा करी और प्राचीन मंदिरो के दर्शन किये
माध्यन्ह भोग के बाद ओंकारेश्वर में अपार भीड आने लगी दोनों पुलों पर लम्बी लम्बी लाइन लग गई।
भीड के आगे व्यवस्थाएं बोनी साबित हो रही है।
मंदिर में निकासी के सामने अंदर प्रवेश करने के लिए झुण्ड के झुण्ड भक्त खड़े रहे।
कर्मचारी सिटी बजाते रहे कोई हटने को तयार नहीं था।
हर भक्त एन केन प्रकरेन अंदर जाने की जुगाड़ में था
इससे आवागमन में व्यवधान होता रहा झगड़े भी होते रहे।
सुरक्षा के इंतजामों की कमी रही
नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को यंहा दर्शन व्यवस्था में सुधार करवाना होगा।
तब हीं व्यवस्थाएं सुधरेगी
एक मीटिंग कलेक्टर महोदय एवं एस डी एम महोदय जनप्रतिनिधियों के साथ लेवे तो अच्छे सुझाव आ सकेंगे