चित्रकूट में दोनों राज्यों के वाहन बायपास पर फंसे
सतना: मौनी अमावश्या पर प्रयागराज में अचानक बढ़ी भीड़ और भगदड़ के दौरान हुए हादसे के मद्देनजर नजदीकी सभी जिलों के बार्डर पर वाहनों को रोक लिया गया। सुबह के वक्त प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहन रोके गए थे। इसके कुछ घंटों बाद हालात सामान्य होते ही पहले निजी वाहन छोड़ गए। जबकि ट्रक, हाइवा, कंटेनर और ट्रेवलर को रोक लिया गया। शाम 5 बजे के बाद इन वाहनों को भी धीरे धीरे छोडऩे के प्रयास हुए।
पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि उप्र से सूचना मिलने पर जिले के रजौला बायपास, मझगवां के पिंड्रा, शहर के बगहा बायपास, बेला, नागौद, उचेहरा, मैहर में प्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों को रोका गया। जबकि वहां से आने वाले वाहनों को जाने दिया गया। चित्रकूट में बुंदेलखंड हाइवे और रजौला बायपास पर बाहर ही वाहनों को रोक दिया गया था। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैहर देवी दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की बस और बड़े वाहनों को बाहर ही रोका जा रहा है। ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। हालांकि बुधवार की शाम तक वाहनों के जाम से लोगों को कुछ राहत मिलने लगी थी।
प्रयागराज से आने वाले वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। 4 पेट्रोलिंग पार्टी यातायात व्यवस्था संभालने में लगी हैं। भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रयाग की ओर जाने वाले वाहन छोड़े जा रहे हैं।
– सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी, मैहर
उप्र से मैसेज मिलने के बाद सतना जिले के बार्डर पर चेकिंग लगाई थी। भारी वाहनों को रोक लिया गया और निजी वाहन छोड़े गए। वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वह अपनी रफ्तार पर काबू रखें।
– शिवेश सिंह बघेल, एडिशनल एसपी, सतना