खरगोन के मांडव खेड़ा में उल्टी दस्त का प्रकोप, 28 प्रभावित

खरगोन, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के मांडव खेड़ा में विगत दो दिनों से उल्टी दस्त के चलते 28 लोग प्रभावित हो गए हैं।

सीएमएचओ डॉ एम एस सिसोदिया ने बताया कि नल के दूषित पानी के सेवन के चलते तीन दिनों में 28 लोग प्रभावित हो गए, इनमें से 6 को आज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित मरीज नियंत्रण में है।उन्होंने बताया कि एसडीएम, सीईओ जनपद, पीएचई व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज मांडव खेड़ा का भ्रमण कर सभी जल स्रोतों का की जांच की व सैंपल एकत्रित किए। इसके अलावा सभी घरों में सदस्यों का स्वास्थ्य सर्वे व उपचार भी किया गया। उन्होंने कहा कि करीब 50 लोग अन्य बीमारियों से साधारण रूप से प्रभावित पाए गए।

उन्होंने बताया कि घरों में सप्लाई होने वाला कुएं का पानी ठीक पाया गया है, लेकिन इसी पानी के सप्लाई लाइन में दूषित जल के मिल जाने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि करीब 70 वर्षीय नतीबाई वास्कले की मृत्यु प्रथम दृष्टया उम्र जनित कारणों से हुई है। उन्होंने परिवार वालों के दावों के विरुद्ध स्पष्ट किया कि उसे उल्टी दस्त नहीं था, लेकिन वह किसी अन्य बीमारी के चलते 3 दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती की गई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि उसकी मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी जल स्रोतों को दवाइयां के माध्यम से शुद्ध किया गया है, और स्टूल और जल के सैंपल को जांच हेतु भेजा जा रहा है।

 

Next Post

बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाने को बना पैड गिरा,सात मरे,50 घायल

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागपत 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाने को बनाया गया लकड़ी व बांस का पैड टूटने से तीन महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी […]

You May Like

मनोरंजन