सराफा चौपाटी व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की सरप्राइज चैकिंग

असामाजिक तत्वों और शराब पीकर आने वालों को किया चैक
उपस्थित आम लोगों ने की पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा

इंदौर: सराफा चौपाटी व आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने सरप्राइज चैकिंग की. इस दौरान संदिग्ध असामाजिक तत्वों और शराब पीकर आने वालों की सरप्राइज चेकिंग की गई.शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अपराधियों व असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिंग व पैट्रोलिंग तथा कॉम्बिंग गश्त आदि के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 ऋषिकेश मीना एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद यादव के दिशा निर्देशन में शनिवार रात थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत सराफा चौपाटी एवं आसपास के क्षेत्र में सरप्राइज चैकिंग की गई.

इसमें एसीपी सराफा हेमंत चौहान के साथ थाना प्रभारी छत्रीपुरा, सराफा, पंढ़रीनाथ सहित 50 पुलिस अधिकारियों द्वारा सघन पेट्रोलिंग कर ब्रीथ एनालाइजर और एचएचएमडी की सहायता से संदिग्ध असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर आने वालों की सरप्राइज चेकिंग की गई. अचानक से चौपाटी में हुई चैकिंग को, उपस्थित आमजन ने सराहा कि, पुलिस की कार्यवाही से निश्चित ही प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक स्थानों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. गौरतलब है कि इंदौर के मशहूर रात्रिकालीन सराफा चौपाटी क्षेत्र में इंदौर शहर और बाहरी राज्यो से भी लोग सपरिवार घूमने आते हैं, तो आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से इसी प्रकार आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

Next Post

गुंडे, बदमाशों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देर रात कॉम्बिंग गश्त कर 382 पर की कार्रवाई डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की हिदायत इंदौर: गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलिस द्वारा देर रात्रि मे कॉम्बिंग गश्त कर, […]

You May Like