आलू प्याज हुआ 40 के पार अन्य सब्जियां भी हो गई महंगी 

नवभारत

बागली। कंदं फसल उत्पादक बागली क्षेत्र में पहली बार कदं फसल में शामिल आलू प्याज एवं लहसुन खेरची में उच्चतम स्तर पर बिक रही है। लहसुन ₹400 किलो अदरक ₹300 किलो अच्छा वाला प्याज₹50 किलो आलू ₹40 किलो तक बिक रहा है। रविवार है बाजार होने के कारण क्षेत्र से जुड़े कई सब्जी व्यापारी सब्जी बेचने के लिए आए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उत्पादन किया प्याज और आलू अब खत्म हो चुका है वह स्वयं इंदौर मंडी से ला रहे हैं उन्हें भी इसी रेट में मिल रहा है। लहसुन अधिक महंगी होने के कारण गिने-चुने व्यापारी ही इसे रख रहे हैं। शेष सब्जी टमाटर 40गिलकी बैंगन30 चावला फली 30सुरजना फली 60गोभी पत्ता गोभी 50सभी के रेट ₹30 किलो से अधिक रहे हरा धनिया भी सो रुपए किलो तक बिका।

Next Post

ऑनलाइन फ्राड का शिकार पीडि़त शिकायत के लिये भटक रहा

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज मऊगंज/हनुमना, 8 सितम्बर, देश भर मे ऑनलाइन फ्रॉड(ठगी) रोज ही घटनाएं घट रही है. लेकिन जब तक कोई बड़ी घटना भी ऑनलाइन फ्रॉड के साथ न घट जाए तब तक ना तो पुलिस संज्ञान लेती […]

You May Like