40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ,8 आरोपित गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

दमोह. थाना कोतवाली अंतर्गत भी अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही की गई दिनांक 25 जनवरी 25 को थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि सीताबाबली की पुलिया के पास एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करना प्रतीत हो रहे हैं. सूचना की तस्दीक हेतु सउनि राकेश पाठक के नेतृत्व में हमराह पुलिस बल ने मौके से 08 व्यक्तियों को स्मैक का क्रय विक्रय और सेवन करते हुए पकड़ा. जिनसे विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत पूछताछ करने पर अपने अपने नाम राहुल यादव निवासी गड़रयाऊ,जितेंद्र अवस्थी निवासी असाटी वार्ड, शिवा चौरसिया निवासी फुटेरा वार्ड,अंशुल राजपूत निवासी फुटेरा वार्ड,यशवंत ठाकुर निवासी फुटेरा वार्ड,योगेश घारू निवासी गड़रयाऊ, अरविंद कटारिया निवासी पुराना बाज़ार,आकिल खान निवासी पुराना बाज़ार बताया. जिनके पास से जामा तलाशी में 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.आरोपियों का कृत्य NDPS की धाराओं में दंडनीय पाए जाने से समस्त के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप. क्र. 89/25 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया.

Next Post

रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य समारोह में सूक्ष्म, लघु, मध्यम मध्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली रतलाम 26 जनवरी 2025/ रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उत्साह हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ […]

You May Like

मनोरंजन