धार्मिक स्थलों के साथ पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए- सिंघार

भोपाल, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की घोषणा पर मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिये।

श्री सिंघार ने कहा कि पहले भी भाजपा सरकार ने नर्मदा किनारे की जगहों पर शराबबंदी की बात की थी, लेकिन 100-200 मीटर पर दुकानें खुल जाती हैं। उन्होंने कहा अब उज्जैन में नाके के बाहर ही खुल जाएगी। ये शराबबंदी हुई कहाँ। उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी करना ही है, तो धार्मिक शहरों के पूरे जिले में होना चाहिए। जिले में ही क्यों पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए।

उन्होंने सवाल किया कि अगर आदमी 2 किलोमीटर दूर जाकर शराब ले आएगा तो ये शराबबंदी कहाँ हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। सिर्फ शराब से ही टैक्स क्यों चाहिए अन्य चीजें भी है। उमंग सिंघार ने कहा धार्मिक स्थलों के साथ पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए।

 

Next Post

जेएसडब्ल्यू स्टील का मुनाफा 70.65 प्रतिशत गिरकर 719 करोड़ पर

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) अरबपति सज्जन जिंदल की इस्पात निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2450 करोड़ रुपये के मुकाबले […]

You May Like