जबलपुर: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कूड़ा टपाल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मृतिका बिना हाथ पैर धोये घर में घुस गई थी जिससे नाराज होकर पति ने उसे चांटा मार दिया इसके बाद पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक संतोष झारिया निवासी ग्राम निगरी थाना बरगी ने सूचना दी कि बेटी दीपिका झारिया 19 वर्ष की शादी जून 2024 में ग्राम कूड़ा टपाल के मुकेश झारिया के लडक़े राहुल झारिया के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की थी, बेटी ससुराल में तीन चार बार आई गयी सभी बात ठीक होना बतायी, बेटी की ससुराल में सभी लोग मजदूरी करते हैं।
बीती रात 8 बजे समधी मुकेश ने मोबाइल से बताये कि बेटी दीपिका ने चूहा मार दवाई खा ली है जिससे दीपिका की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वह अपने परिवार सहित जाकर देखा बेटी दहलान में मृत अवस्था में पड़ी थी। समधी ने बताया कि बटरा तोडऩे सभी लोग गये थे शाम को घर वापस आये तो बहू बिगर हाथ पैर धोये घर में घुस गयी जिससे बहू दीपिका के पति राहुल ने चांटा मार दिये थे इसी से नाराज होकर दीपिका ने चूहा मार दवा खा ली है जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की मिली लाश
जबलपुर। पाटन-जबलपुर मेन रोड़ ग्राम नुनसर में एक युवक की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि ग्राम रोझा के ग्राम केाटवार अमित चढ़ार 32 वर्ष ने सूचना दी कि वह ग्राम रोझा से नुनसर आ रहा था सुबह लगभग 8 बजे पावर हाउस के पास पाटन-जबलपुर मेन रोड़ ग्राम नुनसर में एक व्यक्ति उम्र 40-45 वर्ष मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।