रिलायंस रिटेल के टीरा प्लेटफॉर्म पर शेग्लैम हुआ लॉन्च

मुंबई 22 जनवरी (वार्ता) रिलायंस रिटेल ने अपने सौंदर्य प्लेटफॉर्म टीरा के माध्यम से वैश्विक सौंदर्य ब्रांड शेग्लैम को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की।

कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि दुनिया भर में सौंदर्य प्रेमियों के बीच वायरल हो चुका यह ब्रांड अपने उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों, बोल्ड रंगद्रव्यों और अभिनव टेक्सचर के लिए प्रसिद्ध है। शेग्लैम हर सेकंड तीन उत्पाद बेचने के अपने प्रभावशाली दावे के साथ दुनिया भर में लाखों मेकअप प्रेमियों का पसंदीदा बन गया है। ब्रांड की इस लोकप्रियता को टीरा पर लॉन्च किए गए उसके सबसे चर्चित उत्पादों के चयन के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं के करीब लाया गया है।

कंपनी ने कहा, “शेग्लैम का भारतीय बाजार में प्रवेश हमारे उपभोक्ताओं को विश्व स्तर के उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह ब्रांड अपने अभिनव और समावेशी सौंदर्य समाधानों के साथ किफायती ग्लैमर की परिभाषा बदलने के लिए तैयार है।”

टीरा ने खुद को भारत में प्रीमियम, समावेशी और इनोवेटिव ब्यूटी उत्पादों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। शेग्लैम का लॉन्च इस प्लेटफॉर्म की स्थिति को और भी मजबूत करता है। टीरा पर उपलब्ध शेग्लैम के उत्पाद न केवल वायरल ट्रेंड्स से प्रेरित हैं, बल्कि वे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक क्यूरेटेड ग्लोबल ब्यूटी अनुभव भी लाते हैं।

ग्राहक शेग्लैम उत्पादों को टीरा की वेबसाइट या टीरा ऐप पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। जल्द ही ये उत्पाद टीरा के रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

Next Post

दिव्यांग खिलाडिय़ों ने किया जिले का नाम रोशन

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी। नेशनल ओपन पैरा आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं 6 खिलाडिय़ों ने मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र […]

You May Like