सूने घरों में चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार

पांच आरोपियों से पुलिस ने किया लाखों का माल जब्त

गैंग आपसी रिश्तेदारों की मिलीभगत से वारदात को अंजाम देती थी

नव भारत न्यूज

इंदौर. पुलिस ने शहर के बाहरी क्षेत्रों में सूने घरों में चोरी करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बायपास से सटी कॉलोनियों में दिन में रैकी और रात में वारदातों को अंजाम देकर लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाकों रुपए के े गहने, नगदी और चोरी के पैसों से खरीदे गए वाहन जब्त किए है. उक्त गैंग के सभी सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं, और आपसी मिली भगत से वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस उपायुक्त जोन 02 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि थाना कनाडिया क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह की टीम ने विशेष अभियान चलाया. तकनीकी संसाधनों और पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल कर शुक्रवार 17 जनवरी को मुख्य आरोपी 29 वर्षीय जीतू उर्फ छीटू सिंह बघेल को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस द्वारा जीतू से की गई पूछताछ और उसकी निशानदेही पर गैंग के अन्य चार सदस्य 28 वर्षीय राकेश सिंह बघेल, 19 वर्षीय अजय मेहड़ा, 19 वर्षीय राकेश उर्फ छोटू मेहड़ा. 19 वर्षीय हरीश बिड़ारे को गिरफ्तार किया है. यह गैंग आपसी रिश्तेदारों की मिलीभगत से वारदात को अंजाम देती थी. सभी आरोपी स्कीम नंबर 140 में अपनी बहन के घर मिलने के बहाने जमा होते थे और फिर योजना बनाकर बायपास से लगी आउटर कॉलोनियों में सूने घरों की तलाश करते थे. गिरोह के सदस्य दिन में घरों की रैकी करते और रात को सुनसान रास्तों का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे. सभी आरोपी घटना के दौरान अपने वाहनों को दूर और सुनसान स्थानों पर छुपाकर रखते थे, और दरवाजे और अलमारियों के लॉक तोड़ने के लिए धारदार कटर और लोहे की टॉमी का इस्तेमाल करते थे. सभी आरोपी चोरी से होने वाली आमदनी से बैंक लोन की किश्त भरने के साथ साथ ही मौज मस्ती के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

आरोपियों से जब्त किया चोरी का सामाने

पुलिस ने आरोपियों से सोने के टॉप्स, पेंडल, चांदी की कटोरी, पायल, मूर्तियां और 15 सिक्कों के साथ ही 20 हजार रुपए नगदी जब्त किए है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बजाज पल्सर एनएस 125, टीवीएस राडो स्कूटी भी जब्त की है.

Next Post

यथोचित कारण के बिना अनावष्यक रूप से लंबित शिकायत पर लगेगा जुर्माना

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में दिये निर्देश सतना /सीएम हेल्पलाइन में लम्बे समय से चली आ रही लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम […]

You May Like