संविधान संगोष्ठी में बच्चों को बताया संविधान का महत्व

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर के तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन

जबलपुर। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर एवं अन्य आदिवासी संगठनों के तत्वाधान में संविधान संगोष्ठी का आयोजन गोंडवाना राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल गोंडवाना चौक जबलपुर में दिनांक 19 जनवरी रविवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ। भुमका द्वारा राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन अर्पण पश्चात अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को प्रोफेसर पी .एल. अहिरवाल संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी, नेमसिंह मरकाम, अजय झारिया, विधि सलाहकार बालकृष्ण चौधरी,घनश्याम यादव ने संबोधित किया। विधि सलाहकार एडवोकेट बालकृष्ण चौधरी ने संविधान में दिए गए अनुच्छेद का विस्तार से वर्णन प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर आदिवासी छात्रावासों से पधारे लगभग 200 छात्र छात्राओं का प्रतिमा स्थल पर आगमन हुआ उन्हें राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण भी कराया गया और संविधान के बारे में वक्ताओं द्वारा दिए गए उद्बोधन से अपने आप को लाभान्वित किया। प्रोफेसर पीएल अग्रवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता नामित होने पर प्रह्लाद चौधरी , सामाजिक क्षैत्र कार्यरत राजेंद्र चौधरी, इंद्र कुमार कुलस्ते, बबलू पोसाम को शाल श्रीफल ,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुक्तेश्वर राव, गया प्रसाद धुर्वे ,किशोरी लाल बढ़ैल एडवोकेट वीरेंद्र कुमार,सेखलाल आरमो, दिशा इनवाती,अंजना इनवाती, खुशी शुक्ला, मंजुला पटेल, आशा बाई, अभिलाषा पटेल ,युवराज विश्वकर्मा,धनराज पुसाम, के एस मरकाम,क्षमा पटेल महिमा जोशी, भानू सिंह, महिपाल धूर्वे,बलिराम बड़कड़े,उत्तम सिंह ताराम, विनय कुमार चौधरी, मदन सिंह ताराम, मनमोहन मस्ताना, डीएल कोरचे, धनराज सिंह प्रशांत, र्कैलाश सिंह, भानूसिंह, रंगलाल बरकड़े

आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन किशोरीलाल भलावी ने किया। वहीं इस संविधान संगोष्ठी के सूत्रधार किशोरी लाल भलावी और नेमसिंह मरकाम का भारतीय सर्व जनजाति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार कुलस्ते ने सामाजिक वस्त्र पहनाकर सम्मान भी किया और इस कार्यक्रम की प्रशंसा भी की।कार्यक्रम पश्चात आदिवासी भोज का आयोजन भी हुआ।

Next Post

यातायात सुधारने सड़क पर उतरे न्यायाधीश

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बोले, लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे इसलिए हमें आना पड़ा, अभी चालान हो रहे फिर जेल भेजेंगे   न्यायालय, नगरपालिका, कोतवाली और यातायात ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 141 चालान काटकर करीब 59700 रुपए […]

You May Like

मनोरंजन