पानसेमल,
पानसेमल शासकीय कन्या विद्यालय में शनिवार रात्रि संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रेरणा उत्सव के तहत रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे कलाकारो ने नाट्य मंचन कर रानी दुर्गावती के साहसी और संघर्षमय जीवन को चित्रित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।विधायक श्याम बर्डें ने बताया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में जनजातीय गौरव के महानायकों की जीवन गाथा कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत की गई,जो बहुत ही प्रशंसनीय है,सभी कलाकारों ने किरदारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर ने रानीदुर्गावती के साहस और पराक्रम से जुड़ी एक घटना को बताया।कायर्कम का संचालन रवि जाधव ने किया,इस अवसर पर विधायक श्याम बर्डे, एसडीएम रमेश सिसोदिया,नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी,नगर परिषद सीएमओ रामप्रसाद भांवरें, BEO अरुण मिश्रा,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे,लोकेश शुक्ला,महेश गोले,मुकेश खेरे,विक्की ठाकुर,विक्की सिरसाठ,भूपेश सावले,पार्षदगण सहित वरिष्ठ मोजूद रहे।