.
भोपाल, 19 जनवरी. कोहेफिजा थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल के जेब से बदमाश ने पर्स चोरी कर लिया. बाद में पर्स में रखे एटीएम की मदद से खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक से रुपये कटने का मैसेज आने के बाद हेड कांस्टेबल को घटना का पता चला. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल विनोद सिसौदिया कोहेफिजा थाने में पदस्थ हैं. पिछले महीने 22 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे वह लालघाटी स्थित वीआईपी रोड पर तैनात थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का का काफिला निकलने वाला था. विनोद सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे हुई थी. उस वक्त आसपास काफी भीड़भाड़ थी. इसी दौरान किसी ने उनकी जेब में रखा पर्स निकाल लिया. पर्स में पांच सौ रुपये नकद और एटीएम कार्ड रखा हुआ था. कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर बैंक का मैसेज आया, जिसमें खाते से 40 हजार रुपये निकालने की जानकारी थी. विनोद ने अपना एटीएम देखने के लिए पर्स निकालना चाहा तो पता चला कि पर्स गायब है. दरअसल विनोद का एटीएम कभी-कभार उनकी पत्नी भी इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें गोपनीय पिन बताना पड़ता था. इसलिए उन्होंने पिन नंबर एटीएम कार्ड पर ही लिख दिया था. इसी पिन का उपयोग करके बदमाश ने खाते से रुपये निकाले लिए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.