भौंरी पुलिस अकादमी में दिया गया प्रशिक्षण
भोपाल, 17 जनवरी. पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा एवं पुलिस अकादमी भोपाल की निदेशक सोनाली मिश्रा एडीजीपी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अधिकारियों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट विषय पर एक दिवसीय सेमीनार के लिए बुलाया गया. इस सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक और उपनिरीक्षक समेत कुल 34 मैदानी पुलिस अधिकारी विभिन्न जिलों से सम्मिलित हुए. सेमीनार का विधिवत उद्घाटन सहायक निदेशक श्रद्धा जोशी द्वारा किया गया. इस दौरान अकील खान एडीपीओ (एसटीएफ) ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 24 एवं 14 (2) सहित डाइवर्जन के उपायों तथा विधिक प्रावधान, कानूनी प्रावधान संबंधी विस्तृत जानकारी दी. किरण पेन्द्रों प्रभारी एसजेपीयू भोपाल द्वारा बाल कल्याण अधिकारी के कार्य एवं संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया. सलमान मंसूरी राज्य समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन भोपाल द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (किशोर न्याय अधिनियम) एवं भिक्षावृत्ति सम्बंधित पहलुओं पर अपने 15 वर्षो के फील्ड में विभिन्न संस्थाओं के साथ किए गए कार्य एवं व्यवहारिक ज्ञान के आधार पर सारगर्भित जानकारी दी. सत्र के मध्य में सोनाली मिश्रा एडीजीपी प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय एवं निदेशक पुलिस अकादमी द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनका परिचय प्राप्त किया. साथ ही सेमीनार के उद्देध्य एवं फील्ड में इस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बंध में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही वरिष्ठ स्तर पर कठिनाइयों के निराकरण हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया. सेमीनार की रूपरेखा तैयार करने एवं अतिथियों का चयन श्रद्धा जोशी सहायक निदेशक सेमीनार द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत श्रद्धा जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं आभार राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक ने किया. मंच संचालन रूपेश मगरैया निरीक्षक ने किया. सेमीनार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में नोहर सिंह, दिलीप शर्मा, सूबेदार सिंह, निवेश, दिनेश मीणा, अनिल एवं सेमीनार कार्य मे लगे अन्य पुलिस स्टाफ की महती भूमिका रही.