मुरैना, 20 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुरैना-श्योपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये 16 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाने की अवधि के दौरान 18 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें से 16 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। जबकि 2 अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर अस्वीकृत किये गये। इनमें समता समाधान पार्टी से राकेश नागर और निर्दलीय अभ्यर्थी अनन्त कुमार के नामांकन निरस्त किये गये हैं।
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र गर्ग, भारतीय जनता पार्टी से शिवमंगल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सत्यपाल सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से नीरज चंदसोरिया, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अनूप, पीयूष बृजेश राजौरिया, प्रभू जाटव, मधुराज तोमर, राजकुमारी, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, रामनिवास, रामसुंदर शर्मा, रामसेवक सखवार, इंजी. सूरज कुशवाह और हरिकंठ के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये जाने पर स्वीकृत किये गये।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ कौरा लक्ष्मी द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर के लिये प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही का अवलोकन और परीक्षण किया गया।
निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रमानुसार प्रत्याशियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक की जा सकेगी। इसी दिन शेष बचे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा मतदान 7 मई को होगा।