वर्ष 2016 में भी मिला था ए-ग्रेड, सीजीपीए अंक में 0.25 की गिरावट आई
नवभारत न्यूज
रीवा, 16 जनवरी, शासकीय ठाकुर रणमत ङ्क्षसह महाविद्यालय को नैक बोर्ड ने ए ग्रेड प्रदान किया है. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने महाविद्यालय को 3.10 सीजीपीए अंक प्रदान किए हैं. हालाकि वर्ष 2016 की तुलना में सीजीपीए अंक में 0.25 की गिरावट आई है. यदि पिछला प्रदर्शन भी महाविद्यालय दोहराता तो इस बार टीआरएस को ए प्लस ग्रेड मिल जाता.
उल्लेखनीय है कि विगत 6 और 7 जनवरी को नैक की तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का मूल्यांकन किया था. दो दिवसीय भ्रमण में टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया. महाविद्यालय की छात्र सुविधाओं का अवलोकन किया और शोध कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात टीम ने रिपोर्ट ऑनलाइन नैक बोर्ड को भेज दी. इस रिपोर्ट पर नैक बोर्ड ने बैठक की, जिसके बाद नैक द्वारा यह ग्रेडिंग महाविद्यालय को प्रदान की गई है. महाविद्यालय प्रबंधन स्वयं भी ए प्लस ग्रेड के लिए आश्वास्त था परंतु ऐसा नहीं हो सका. अब महाविद्यालय के जिम्मेदार कमियों को ठीक करके डीम्ड विश्वविद्यालय की दिशा में आगे बढऩा चाहते हैं. बता दें कि महाविद्यालय को वर्ष 2016 में नैक मूल्यांकन कराने पर 3.35 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए थे. तब डॉ रामलला शुक्ल प्राचार्य थे, जिनके रहते पहली बार पूरे प्रदेश में किसी महाविद्यालय को इतने अंक मिले थे. बहरहाल, अब नई व्यवस्था के तहत नैक बोर्ड द्वारा प्रदत्त ए प्लस ग्रेड के लिए संस्था को 3.26 सीजीपीए अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है. इस लिहाज से टीआरएस प्रबंधन इस बार भी नैक मूल्यांकन में ए प्लस ग्रेड के लिए आशान्वित रहा.
प्राचार्य ने जताया हर्ष
प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने बताया कि पूरे महाविद्यालय परिवार के अथक श्रम एवं समर्पण से हमें यह महती उपलब्धि प्राप्त हुई है, उन्होंने ने इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक, प्रो. एस.पी.शुक्ला, एवं सभी संबंधितजनों व वरिष्ठजनों की प्रेरणा व प्रोत्साहन को इस उपलब्धि का श्रेय दिया. उन्होंने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से महाविद्यालय में शोध, नवाचार, सास्कृतिक गतिविधियों व अन्य कार्यकलापों को बल मिलेगा.