संभागायुक्त ने माफ़ी ऑफिसर और कलेक्टर ने एसडीएम का प्रभार छीना

मामला गोपाल मंदिर में शादी की अनुमति का

इंदौर: गोपाल मंदिर में शादी अनुमति देने पर संभागायुक्त ने माफी अधिकारी और कलेक्टर ने राऊ एसडीएम का प्रभार छीन लिया. कलेक्टर ने खुड़ैल एसडीएम के राऊ तहसील का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. राऊ एसडीएम को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर कार्यालय अटैच कर दिया है.गोपाल मंदिर में शादी का आयोजन अनुमति देना एसडीएम, माफी अधिकारी को भारी पड़ गया। मंदिर प्रबंधक की सेवाएं समाप्त कर दी. शासकीय परिसरों में बिना शासन अनुमति के किसी भी तरह की गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित हैं. इसके बावजूद राऊ एसडीएम एवं माफी अधिकारी विनोद राठौर द्वारा मंदिर प्रबंधक के. एल. कौशल ने 25 हजार की रसीद काटकर अनुमति जारी कर दी.

खास बात यह है कि इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आयोजन का मामला नहीं लाया गया. उससे भी बढ़कर यह किया कि पुरातत्व विभाग को भी आयोजन अनुमति की जानकारी नहीं दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त दीपक सिंह ने गोपाल मंदिर के प्रबंधक के.एल  कौशल की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं. वहीं माफ़ी अधिकारी पद से डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को हटा दिया गया है. संभागायुक्त ने माफ़ी अधिकारी आयुक्त कार्यालय का प्रभार राठौर के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे को अतिरिक्त रूप से सौंपा दिया है।

विवाह समारोह की जांच को भी कहा
संभागायुक्त ने कलेक्टर को गोपाल मंदिर में विवाह समारोह आयोजित होने की जाँच करने का कहा है। साथ ही गोपाल मंदिर व्यवस्था संबंधी एवं संचालन के विस्तृत दिशा निर्देश बनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठन करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं. उक्त समिति मंदिर संचालन के लिए क्या करना है और क्या नहीं, दिशा निर्देश बनाएगी.

कलेक्टर ने राऊ एसडीएम प्रभार छीना और कार्यालय का सौंपा
इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राऊ विनोद राठौर को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया है. वहीं संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खुडैल गोपाल वर्मा को वर्तमान कार्य के साथ राऊ एसडीएम का अतिरिक्त सौंपा गया है. उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है

Next Post

नशामुक्ति का अभियान बने जन जन की पहचान

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के उपलक्ष्य में रैली के माध्यम से नागरिकों को नशा न करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की […]

You May Like

मनोरंजन