स्मैक की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

भिंड, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तरप्रदेश से तस्करी कर स्मैक की डिलेवरी करने जा रहे एक आरोपी को भिंड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग एक सौ ग्राम स्मैक जप्त की गयी है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई गयी है।
ऊमरी पुलिस ने आज यहां बताया कि कल शाम को सूचना प्राप्त हुयी कि एक युवक नशीले पदार्थ की तस्करी की फिराक में पांडरी वाले बाबा मंदिर के पास खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसकी मोटरसाइकल में छिपाकर रखा हुए एक पैकेट मिला। इसमें पुलिस टीम ने 103 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपी युवक सत्यम नगाइच, 26 साल, निवासी लहार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी सत्यम ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह अपने एक साथी के कहने पर उत्तरप्रदेश से स्मैक लेकर आया था और यहां किसी को देने जा रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।

Next Post

मुरैना में ठंड और कोहरे के कारण आमजीवन प्रभावित

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे ने आमजन के साथ ही ट्रेनों की गति पर भी प्रभाव डाला है। आज तड़के लोगों को घने कोहरे के कारण कम दूरी […]

You May Like

मनोरंजन