कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे ग्राम उमराहो

 

*रात्रि चौपाल लगाकर सुन रहे हैं ग्रामीणों की समस्याए*

 

*कॉलोनी वासियों की महिलाओं की मांग पर सड़क की समस्या का हुआ निराकरण*

 

*कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र प्रकरण बना कर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश*

 

*सर्पदंश से पीड़ित परिजन को दिया 04 लाख की सहायता का स्वीकृति पत्र*

 

 

नवभारत न्यूज

 

दमोह.कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज शाम जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम उमराहो पहुंचे और चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर स्व-सहायता समूह द्वारा लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी को देखा और स्वाद चखा. उन्होंने कहा समूह की महिलाओं को उनकी जो राशि खर्च हुई है, इन्हें अभी मिल जानी चाहिए। उन्होंने प्राथमिक शाला के छात्रों से चर्चा की और गर्म कपड़ों का वितरण किया।

कलेक्टर श्री कोचर ने स्कूली छात्रों से हाथ धुलाई के संबंध में भी पूछा, छात्रों ने हाथ कैसे धोते हैं बताया। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से भी चर्चा की। महिलाओं ने बताया कॉलोनी से उमराहो तक आने के लिए सड़क मार्ग नहीं है, महिलाओं ने अपनी बुनियादी परेशानियों के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया।

कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से चर्चा की फिर महिलाओं से कहा सरकारी जगह है, सोमवार को प्राक्कलन बनाकर मिलते ही स्वीकृति दी जाएगी, मार्ग का काम हो जाएगा। यदि सबके लिए सड़क है, तो फसल का अतिक्रमण है, तो यदि फसल पकने वाली हो तो काटने दीजिए उसको काटने के बाद काम किया जाए। गांव की वैजयंती बाई की बेटी की सर्पदंश की घटना में मृत्यु होने पर कलेक्टर श्री कोचर ने 4 लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया।

 

 

ग्रामवासियों द्वारा नामांतरण, फोती, बटवारा आदि की समस्या रखने पर इस सबंध में राजस्व अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के लिए कहा गया।

 

 

इस अवसर पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी-कमर्चारी मौजूद रहे.

Next Post

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री 12 जनवरी को चित्रकूट आयेंगे

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 10 जनवरी /प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 12 जनवरी रविवार को खजुराहो जिला छतरपुर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर सडक मार्ग से […]

You May Like