17 दिनों के अंदर निकले दो परीक्षा परिणाम

रादुविवि में तृतीय सेमेस्टर 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित

जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एम.काम. तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2024 एवं एम.ए. एप्लायड साइकोलाजी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एम.काम. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं  23 दिसम्बर, 2024 को समाप्त हुई थी अर्थात 17 दिवसों में परिणाम घोषित किया है। जिसमें कुल 662 परीक्षार्थी में से 635 उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम लगभग 96 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार एम.ए. एप्लायड साइकोलाजी तृतीय सेमेस्टर 2024 की परीक्षाएं  28 दिसम्बर, 2024 को समाप्त हुई थी अर्थात 12 दिवसों में परिणाम घोषित किया है,जिसमें कुल 12 परीक्षार्थी में से सभी उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में संलग्न पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. राजेन्द्र कुररिया, प्रो. आशीष शर्मा, प्रभारी उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा एवं श्रीमती सुनीता देवड़ी आदि उपस्थित थे।

Next Post

जितने दाम में मिल रही थाली, उतने में आ रहा समोसा

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्टेशन से गायब हुआ जनता खाना जबलपुर: रेल यात्रा कर रहे साधारण यात्रियों को भरपेट भोजन देने के लिए चलाई गई जनता खाना मुहिम अब स्टेशनों से ओझल हो चुकी है। मुसाफिरों को सस्ते दामों पर खाना […]

You May Like

मनोरंजन