चाड राष्ट्रपति परिसर पर हमला, 19 की मौत

याउंडे, 9 जनवरी (वार्ता) चाड के राष्ट्रपति परिसर में बुधवार शाम बंदूकधारियों के हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जिसमें 18 हमलावर और एक सैनिक शामिल हैं। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी।

सरकार के प्रवक्ता और विदेश मंत्री अब्देरमान कुलमल्ला ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि घायलों में छह हमलावर और तीन सैनिक शामिल हैं।

पहले की रिपोर्टों में संदेह व्यक्त किया गया था कि आतंकवादी समूह बोको हराम ने हमले को अंजाम दिया था, लेकिन बाद में विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शायद यह मामला नहीं था, हमलावरों की पहचान चाड की राजधानी एन’जामेना के एक जिले के एक सशस्त्र समूह के रूप में की गई थी।

अब्देरमान कुलमल्ला ने कहा, सुरक्षा स्थिति अब नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Next Post

यूएई ने आतंकवाद समर्थकों की सूची में 19 व्यक्तियों, कानूनी संस्थाओं को किया शामिल

Thu Jan 9 , 2025
दोहा, 09 जनवरी (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात ने मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन (रूस में आतंकवादी समूह के रूप में प्रतिबंधित) से कथित संबंधों को लेकर ब्रिटेन स्थित शिक्षा केंद्र कैंब्रिज एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर सहित 19 व्यक्तियों और कानूनी संस्थाओं को देश की आतंकवादी सूची में शामिल किया है। यह जानकारी […]

You May Like