नगर पालिका भवन के समीप शुरू किया पानी की टंकी का निर्माण
शाजापुर, 8 जनवरी. नगर में जल वितरण व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. नपा द्वारा कार्यालय के समीप पानी की टंकी का निर्माण प्रारंभ किया गया हैं. इस टंकी के निर्माण होने से नगर में जल वितरण में आसानी होगी और लोगों को बेहतर प्रेशर से पानी मिलने लगेगा.
उल्लेखनीय है कि नपा को पुराने समय में तैयार किए गए जल वितरण के साधनों से नगर में जल वितरण करने में परेशानी हो रही हैं. ऐसे में नपा द्वारा इस व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके चलते नपा द्वारा कुछ समय पूर्व जल शुद्धिकरण केंद्र में बनाएं गए बड़े फिल्टर प्लांट की तकनीकी खामियों को दूर करके इसे प्रारंभ किया गया. इसके साथ ही पूर्व में यूआइडीएसएसएमटी योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकियों को भी प्रारंभ किया गया. हालांकि अभी भी नगर के बढ़ते क्षेत्रफल और आबादी के मान से नपा के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. ऐसे में अब नपा द्वारा नगरवासियों को जल वितरण करने के लिए और ज्यादा साधन जुटाए जा रहे हैं. इसी क्रम में वर्तमान में नपा द्वारा नगर पालिका कार्यालय के समीप ही पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा हैं.
मुहाने पर खड़ी नर्मदा, पानी लेने के लिए नहीं है साधन
नगर में सबसे ज्यादा जरूरत पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए हैं. ऐसे में नर्मदा परियोजना के तहत शाजापुर में नर्मदा नदी का पानी लाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके पाइप लाइन डाली गई. इस पाइप लाइन के माध्यम से नर्मदा का पानी जिले के मक्सी तक तो पहुंच चुका है, लेकिन शाजापुर नगरीय क्षेत्र में नर्मदा का पानी स्टोरेज करने के लिए साधन नहीं होने के कारण इसकी लाइन को शाजापुर नगर की ओर नहीं खोला गया हैं. क्योंकि नर्मदा नदी के पानी के लिए लालघाटी पर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाना हैं. इसका भूमिपूजन भी पूर्व में हो चुका हैं, लेकिन काम अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ हैं.
15 किमी की पाइप लाइन भी डाली जाएगी
पानी की टंकी के निर्माण के साथ ही नपा द्वारा नगर में करीब 15 किमी की पाइप लाइन भी डाली जाएगी. उल्लेखनीय है कि नगर में कई स्थानों पर डाली हुई पाइप लाइन बरसों पुरानी हो चुकी हैं. जिससे कई बार पाइप लाइन फुटने की परेशानी भी आती हैं. ऐसे में नपा द्वारा नगर में करीब 15 किमी की पाइप लाइन भी डाली जाएगी. जिससे जल वितरण में कोई परेशानी नहीं आए.
फिल्टर प्लांट के साथ पानी की टंकी भी बनेगी
जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी के पानी को नगर में पहुंचाने के लिए लालघाटी पर स्थित लखुंदर परियोजना के जीर्णशीर्ण हो चुके भवन को डिस्मेंटल करके फिल्टर प्लांट और पानी की टंकी का निर्माण किया जाना हैं. बताया गया कि उक्त भवन को डिस्मेंटल करने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं. 13 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे. इसके बाद टेंडर लेने वाले द्वारा उक्त भवन को डिस्मेंटल करके पूरी भूमि को समतल कर नपा को सौंपा जाएगा. जहां पर नपा द्वारा फिल्टर प्लांट और पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. यहां पर फिल्टर प्लांट और पानी की टंकी का निर्माण होने से नगर में पेयजल की समस्या का पूरी तरह समाधान हो सकता हैं. क्योंकि उक्त फिल्टर प्लांट से साफ और पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा.
इनका कहना है
नगर पालिका कार्यालय के पास एक पानी की टंकी का निर्माण प्रारंभ किया गया है. इसके साथ ही लालघाटी पर नर्मदा नदी के पानी के लिए फिल्टर प्लांट और एक पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा. वहीं नगर में 15 किमी की पाइप लाइन भी डाली जाएगी. जिससे नगर में जल वितरण व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं आएगी. क्योंकि पूरे प्रोजेक्ट को 30 वर्ष आगे की परिस्थिति को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा हैं.
-प्रेम जैन, अध्यक्ष, नगर पालिका शाजापुर