नयी दिल्ली 07 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने कौशल मांग और आपूर्ति के बीच के अंतराल को रणनीतिक रूप से कम करने और वंचित क्षेत्रों में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए उपभोक्ता इंटेलिजेंस कंपनी एक्सिस माई इंडिया के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य उद्योगों की आवश्यकताओं और वंचित समुदायों की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए कौशल अंतराल का आकलन करना, कौशल विकास कार्यक्रमों के लाभार्थियों की रोजगार क्षमता, आय सृजन और सामाजिक-आर्थिक सुधार का मूल्यांकन करना, व्यापक सर्वेक्षण और शोध के माध्यम से प्रासंगिक डेटा एकत्र करना और इसे कौशल विकास की दिशा में उपयोग करना तथा विभिन्न कार्यक्रमों की कार्यक्षमता और प्रभाव को सुनिश्चित करना है।
एनएसडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एनएसडीसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक वेदमणि तिवारी ने कहा, “एक्सिस माई इंडिया के साथ यह साझेदारी हमारी कौशल विकास पहलों को मजबूत बनाएगी और हमें वंचित क्षेत्रों में अधिक समावेशी और प्रभावशाली कार्यक्रम लागू करने में मदद करेगी। हमारी प्राथमिकता ग्रामीण और कमजोर वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना और भारत को वैश्विक कौशल हब में बदलना है।”
एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता ने कहा, “हम एनएसडीसी के साथ साझेदारी कर युवाओं, खासकर वंचित समुदायों को आर्थिक अवसरों के लिए जरूरी कौशल प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। यह सहयोग भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को सशक्त बनाएगा। यह साझेदारी न केवल कौशल विकास के क्षेत्र में एक ठोस परिवर्तन लाएगी बल्कि पूरे भारत में सतत आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगी।”