मुख्य चौराहे पर ही खड़े कर देते हैं वाहन

मामला विजय नगर चौराहे का, लोग होते हैं परेशान

 

इंदौर. आमतौर पर हर शहर के प्रत्येक पुलिस थाना में इतनी जगह होती है कि जब्त किए गए वाहनों को रखा जाए. अगर वहां भारी वाहन खड़े नहीं हो सकते हैं तो लोगों को असुविधा से बचाते हुए दूर खुली जागह में अस्थाई स्थान पर पार्किंग की जाती है. लेकिन शहर के मेट्रो ट्रेन क्षेत्र में मुख्य चौराहे पर ही जब्त वाहनों को खड़ा किया गया है.

मामला विजय नगर पुलिस थाने का है. यह विजय नगर मुख्य चौराहे पर है. यहां थाने के सामने मुख्य मार्ग के बीचोंबीच में ही जब्त किए गए चार पहियां वाहनों को खड़ा कर रखा है, जो आने-जाने वाले दूसरे वाहन चालकों को परेशानी में डाल रहा है. इतना ही नहीं विजय नगर चौराहे पर दिन भर सैकड़ों वाहन दौड़ लगाते हैं जिससे चौराहे पर जगह की कमी दखाई पड़ती है. ऐसे में मुख्य चौराहे पर ही थाना विभाग के कर्मियों और जब्त वाहन पार्किंग की जा रही है. यहां दृश्य थाना के फुटपाथ से मात्र साठ फीट पर दिखाई देते है. ऐसी स्थिति में आम आदमी कितनी परेशानी उठाता होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. वही आला अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं.

 

 

इनका कहना है…

शहर का यातायात विस्फोटक स्थिति में पहुंच रहा है. प्रत्येक चौराहे पर हालात अनियंत्रित हैं. ऐसे में पुलिस की लापरवाही आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर देती है जिन्हें नज़र अंदाज़ किया जाता है.

– शुभम मालवीय

थाने के आसपास सरकारी जमीन मौजूद है. जब तक उस स्थान का उपयोग नही हों रहा है तब तक थाना विभाग उसे आस्थाई पार्किंग उपयोग कर सकता है. इससे समस्या हल हो सकती है.

– विजय गाजरे

पुलिस को चाहिए कि आम जनता के लिए व्यवस्था बनाकर रखी जाए. इस तरह से दूसरे वाहन चालकों को आसुविधाएं उठानी पड़ती है. शाम के समय इस चौराहे पर जाम जैसी स्थिति बनती है.

– पंकज कुशवाह

Next Post

जैतहरी में तांडव मचाने के बाद राजेंद्रग्राम पहुंचे हाथी, दो घरों में की तोडफोड़

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, नवभारत। छत्तीसगढ़ की सीमा लांघ अनूपपुर में आए दो प्रवासी हाथी शुक्रवार को 11वें दिन विचरण करते हुए जैतहरी तहसील के ग्राम बैहार से राजेंद्रग्राम के गिरवी, हर्रई में दो घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाते […]

You May Like

मनोरंजन