भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है. अभी सदस्यता अभियान का दौर है इसके बाद संगठन चुनाव होंगे. संगठन पर्व के बहाने भाजपा हारे हुए और कमजोर मतदान केदो को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. भाजपा संगठन के अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विशेष रूप से इस अभियान में लगे हुए हैं. दरअसल,भाजपा भले ही लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीती हो लेकिन विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हारे हुए बूथ अब भी पार्टी के लिए चुनौती है.
भाजपा केंद्र में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बना पाई है. ऐसे में इससे सबक लेते हुए भाजपा अब हारे हुए 20 प्रतिशत बूथों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पसीना बहाएगी. इसके लिए आगामी दिनों में बूथ वार विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इन आयोजनों में विधायक और सांसद को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.