नवभारत न्यूज
जबेरा/दमोह.जबेरा थाना अंतर्गत चंडी चौपरा गहरा मार्ग पर गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घाना की तरफ से आ रही फोर व्हीलर ने चंडी चौपरा से घाना की ओर जा रहे बाइक चालक को चौपरा बड़े तालाब जमुनिया तिराहे के पास सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक भूपेंद्र पिता देवी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सड़क हरदुआ गंभीर घायल हुए है, हादसे की सूचना प्रत्यक्षदर्शी राजगीरों के द्वारा हंड्रेड डायल को दी गई. सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल में ड्यूटी तैनात आरक्षक अनमोल दीक्षित ने सक्रियता दिखाते हुए पायलट वीरेंद्र सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र जबेरा लेकर पहुंचे. जहां पर पदस्थ डॉ रविया दव के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाइक चालक के पैर में आई गंभीर चोटों की बजह से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है. कार और बाइक की टक्कर इतनी तेजगति से हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का भी चालक साइड का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे, जबेरा थाना में पदस्थ सहायक निरीक्षक गणेश दुबे ने सड़क पर पड़ी बाइक और कार को सड़क को उठवाकर थाना परिसर में रखवाते हुए हादसे की जांच में जुट गई है. सहायक उप निरीक्षक गणेश दुबे ने बताया कि चंडी चौपरा चंडी तालाब के पास हुंडई आई 10 एमपी 18 सी 2982 और बाइक की टक्कर के हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल बाइक चालक,युवक को हंड्रेड डायल की मदद से उपचार के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, हादसे की जांच की जा रही है.हंड्रेड डायल आरक्षक अनमोल दीक्षित ने बताया चंडी चोपरा के पास सड़क हादसे का इवेंट मिलने पर घटना स्थल पर जाकर देखा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है, जिन्हें हंड्रेड डायल से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए.जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर ड्यूटीरत डॉ द्वारा जबलपुर रेफर कर दिया.