ढाका 02 जनवरी (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारूक अहमद ने आश्वस्त किया है कि बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उनका भुगतान मिल जाएगा।
फारूक ने कहा कि वे खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर बीपीएल फ्रेंचाइजी से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन वे इस बारे में विस्तार से नहीं बता सकते है कि फ्रेंचाइजी (फॉर्च्यून बारिशल को छोड़कर) ने बीसीबी को आवश्यक बैंक गारंटी क्यों नहीं दी है।
बीसीबी के अध्यक्ष ने कहा, “हमने पहले दिन से ही बीपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों से बात कर रहे है। उन्होंने कहा फ्रेंचाइजी को पैसे चुकाने होंगे। अगर आप मुझसे साफ-साफ जवाब मांगेंगे कि क्यों (फ्रेंचाइजी ने गारंटी के पैसे नहीं चुकाए), तो मैं कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाऊंगा। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि खिलाड़ियों को उनका भुगतान नहीं मिलेंगा। हमने फ्रेंचाइजी के लिए अलग-अलग कदम उठाए हैं। मैंने बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर सीधे फ्रेंचाइजी से बात की है ताकि उन्हें लगे कि हम भागीदार हैं। वे बंगलादेश क्रिकेट के लिए भी पैसे खर्च कर रहे हैं।”
ऐसी खबरें है कि सात टीमों की 30 दिसंबर से शुरु हुई प्रतियोगिता में कई फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को उनकी पहली किस्त का भुगतान समय पर नहीं किया है। जबकि फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों के भुगतान का आधा हिस्सा, टूर्नामेंट के दौरान 25 प्रतिशत और टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद शेष राशि का भुगतान करना था।
नियमों के अनुसार बोर्ड फ्रेंचाइजी से बैंक गारंटी रखता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फ्रेंचाइजी के भुगतान ना किए जाने की स्थिति में खिलाड़ियों को बीसीबी द्वारा भुगतान किया जाए। बीसीबी ने पहले भी बैंक गारंटी से भुगतान किया है। हालांकि इस बार बैंक गारंटी न होने से खिलाड़ियों के भुगतान पर अनिश्चितता बनी हुई है।