मुंबई 01 जनवरी (वार्ता) घरेलू शेयर बाजार ने नववर्ष के पहले दिन का झूमकर स्वागत किया और नये साल में अर्थव्यवस्था काे लेकर निवेशकों की उम्मीद बढ़ने से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले लगातार दो दिनों की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स और निफ्टी आज तेजी के साथ बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368.40 अंक की छलांग लगाकर 78,507.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.10 अंक की मजबूती के साथ 23,742.90 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.50 प्रतिशत उछलकर 46,675.21 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत की उड़ान भरकर 55,750.06 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4072 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2741 में लिवाली जबकि 1241 में बिकवाली हुई वहीं 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां हरे जबकि अन्य 13 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं।
नववर्ष पर अवकाश के कारण आज विदेशी बाजारों में कारोबार स्थगित रहा।
बीएसई में धातु और रियल्टी में 1.13 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.68, एफएमसीजी 0.41, वित्तीय सेवाएं 0.51, इंडस्ट्रियल्स 1.17, दूरसंचार 0.76, ऑटो 1.23, कैपिटल गुड्स 1.22, पावर 0.94 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.31 प्रतिशत चढ़ गए।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 126 अंक की तेजी के साथ 78,265.07 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 77,898.30 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 78,756.49 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में 77,898.30 अंक के मुकाबले 0.47 प्रतिशत उछलकर 78,507.41 अंक हो गया।
वहीं, निफ्टी सात अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,637.65 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 23,562.80 अंक के निचले जबकि 23,822.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,644.80 अंक की तुलना में 0.41 प्रतिशत मजबूत होकर 23,742.90 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने मुनाफा कमाया उनमें मारुति 3.26, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.45, बजाज फाइनेंस 1.69, एलटी 1.64, टाटा मोटर्स 1.15, एशियन पेंट 0.99, इंडसइंड बैंक 0.93, पावरग्रिड 0.76, एक्सिस बैंक 0.64, एचडीएफसी बैंक 0.56, बजाज फिनसर्व 0.54, रिलायंस 0.51, भारती एयरटेल 0.50, सन फार्मा 0.43, टीसीएस 0.38, अल्ट्रासिमको 0.29, आईसीआईसीआई बैंक 0.19, इंफोसिस 0.10, कोटक बैंक 0.09, एनटीपीसी 0.06, आईटीसी 0.05 और टाइटन 0.01 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, टाटा स्टील 0.98, अडानी पोर्ट्स 0.80, जोमैटो 0.54, एचसीएल टेक 0.27, एसबीआई 0.21, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.17, टेक महिंद्रा 0.09 और नेस्ले इंडिया के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।
