डायल-112 एफ आर व्ही ने महिला को अस्पताल पहुँचाया

खंडवा। थाना खालवा क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में अज्ञात कारणों से एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। सूचना मिलने पर डायल-112 एफ आर व्ही ने महिला को अस्पताल पहुँचाया। घटना जिले के थाना खालवा क्षेत्र के लखनपुर बंदी गाँव में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है,जिसे पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 31-12-2024 को रात्रि 10.26 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल खालवा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक अजीत सिंह पायलेट नारायण सेन ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। महिला के पति ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112 स्टाफ ने परिजन के साथ पीडि़त महिला को एफ आर व्ही वाहन से सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनी पहुँचाया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । डायल 112 जवानों की तत्परता से पीडि़त महिला को समय पर उपचार मिला।

Next Post

मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए 

Wed Jan 1 , 2025
ऊटकुंआ स्थित मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर में स्थापना दिवस पर रुद्राभिषेक,हवन,आरती एवं भंडारा   नवभारत न्यूज खंडवा । नगर के ऊंटकुआ स्थित श्री मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर में स्थापना दिवस एवं नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हनुमान जी भगवान के दर्शन कर आयोजित भंडारे में प्रसादी […]

You May Like