पिस्टल-कारतूस, चाकू-छुरी समेत हथियार बरामद
आरोपियों को रिमांड पर लेकर चल रही पूछताछ
भोपाल, 31 दिसंबर. राजधानी की अयोध्या नगर पुलिस ने बीती रात पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी टनाटन ढाबे के पीछे राजीव नगर स्थित एक मकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. उनके पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और चाकू-छुरी समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं. सभी बदमाशों को रिमांड पर लेकर इलाके में हुई चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अयोध्या नगर फेस-पांच स्थित ग्राम अरहेड़ी के पास कुछ लोग हथियार लेकर अंधेरे में खड़े हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बताए गए स्थान पर दो मोटर सायकिलें खड़ी दिखाई दी और उनके पास ही कई युवक खड़े हुए थे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर युवकों को ललकारा तो सभी वहां से भागने लगे. पहले से अलटी रही पुलिस ने सभी युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके पास पिस्टल, कारतूस और चाकू-छुरी समेत अन्य हथियार बरामद हुए. पूछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम शिवनारायण प्रजापति, जितेन्द्र राजपूत, रजन कुडे, जसवंत सेन और नीरज मालवीय बताए. उसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. राजीव नगर में करने वाले थे वारदात प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने टनाटन ढाबे के पीछे राजीव नगर स्थित एक मकान की रैकी की थी, जहां वह डकैती डालने वाले थे. इसके पहले भी पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया. पकड़़े गए आरोपी मूलत: सागर, उत्तर प्रदेश, विदिशा, कटारा हिल्स भोपाल के रहने वाले बताए गए हैं. उनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों से इलाके में हुई अन्य चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है.