जबलपुर: रेल्वे स्टेशन के वेटिंग रूम से मोबाइल चुराने के बाद मोबाइल धारक के खाते से तीन लाख रूपए नगद उड़ाने वाले शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में लिया। इसके बाद रिकवरी के लिए उसे गुना ले गई जहां से एक लाख रूपए से अधिक की रिकवरी की गई इसके बाद टीम उसे पुन: शहर लेकर आई और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन के वेटिंग रूम में चार्जिंग में लगे एक यात्री का मोबाइल चोरी गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पतासाजी करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए थे जिसके आधार पर जीआरपी पुलिस ने गुना निवासी शुभम महावर पिता पुरूषोत्तम महावर को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में मोबाइल चोरी करना और इसके बाद मोबाइल धारक के खाते से तीन लाख रूपए ट्रांसफर कर लेना स्वीकार किया था। आरोपी को तीन दिन की रिमांड में लिया गया। नगदी रूपए की बरामदगी के लिए जीआरपी पुलिस की एक टीम गुना रवाना हुई जहां आरोपित के घर से एक लाख से अधिक रूपए जब्त किए गए इसके साथ ही अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।