‘मन की बात’ बन गया है देश की सामूहिक शक्ति का जीवंत दस्तावेज : मोदी

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आकाशवाणी से प्रसारित उनके मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 116 कड़ी प्रसारित हो चुकी है और यह खुशी की बात है कि इससे लोगों में नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा यह सामूहिक शक्ति का जीवंत दस्तावेज बना रहा है।

श्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ की 117वीं कड़ी के प्रसारण ने कहा कि हमारा भारत, विविधता में एकता के साथ कैसे आगे बढ़ रहा है। चाहे वो खेल का मैदान हो या विज्ञान का क्षेत्र, स्वास्थ हो या शिक्षा–हर क्षेत्र में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने एक परिवार की तरह मिलकर हर चुनौती का सामना किया और नई सफलताएं हासिल की है।

उन्होंने कहा,“वर्ष 2014 से शुरू हुए ‘मन की बात’ के 116 कड़ियों में मैंने देखा है कि ‘मन की बात’ देश की सामूहिक शक्ति का एक जीवंत दस्तावेज़ बन गया है। आप सभी ने इस कार्यक्रम को अपनाया, अपना बनाया। हर महीने आपने अपने विचारों और प्रयासों को साझा किया। कभी किसी युवा इनोवेटर के आईडिया ने प्रभावित किया, तो कभी किसी बेटी की उपलब्धि ने गौरवान्वित किया। ये आप सभी की भागीदारी है जो देश के कोने-कोने से सकारात्मक ऊर्ज को एक साथ लाती है। ‘मन की बात’ इसी सकारात्मक ऊर्जा के अम्प्लीफिकेशन का मंच बन गया है और अब 2025 दस्तक दे रहा है। आने वाले साल में ‘मन की बात’ के माध्यम से हम और भी प्रेरक प्रयासों को साझा करेगें।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“मुझे विश्वास है कि देशवासियों की सकारात्मक सोच और इनोवेशन की भावना से भारत नई ऊंचाइयों को छूएगा। आप अपने आस-पास के यूनिक प्रयासों को मन की बात के साथ शेयर करते रहिए। मैं जानता हूँ कि अगले साल की हर ‘मन की बात’ में हमारे पास एक दूसरे से साझा करने के लिए बहुत कुछ होगा। आप सभी को 2025 की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें, खुश रहें, फिट इंडिया मूवमेंट में आप भी जुड़ जाइए, खुद को भी फिट रखिए। जीवन में प्रगति करते रहें।”

Next Post

मलेरिया, कैंसर से लड़ाई में भारत को मिली बड़ी सफलता-मोदी

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने जानलेवा बीमारी कैंसर और मलेरिया पीड़ितों की मदद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम […]

You May Like

मनोरंजन