प्रकरणों के निराकरण में इंदौर बनें नंबर वन

राजस्व महा अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित
तीन तहसीलदारों का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश

इंदौर:राजस्व महा अभियान में इंदौर नंबर वन बने, इसके प्रयास होना चाहिए. इसके प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में तेजी से कार्य करें. उक्त निर्देश कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए. साथ ही तीन तहसीलदारों का 15 दिन का वेतन काटने के आदेश भी दिए.कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण में गति लाने का कहा है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपनी जवाबदारी का निर्वहन और समय-सीमा में राजस्व प्रकरण निराकृत करें. अभियान में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर क्षेत्र में इंदौर के अव्वल रहने की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा जाए. यह ध्यान में रखकर राजस्व मामलों के निराकरण में भी नंबर वन बनाना चाहिए.

राजस्व महा अभियान के तहत प्रकरण प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि अभियान के लक्ष्य को जल्दी पूरा किया जाए. बैठक में तीन तहसीलदारों द्वारा राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने पर 15-15 का वेतन राजसात करने के आदेश भी दिए. राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अविवादित तथा विवादित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के समय बाह्य प्रकरणों के निराकरण के लगभग सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं. इससे साथ ही नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी तथा अभिलेख दुरुस्ती कार्य भी शीघ्र करने निर्देश दिए. बैठक में अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, निशा डामोर, राजेंद्र रघुवंशी तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

मुस्लिम क्षेत्रों के नाम बदले जाएं

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक गोलू शुक्ला ने लिखा महापौर को पत्र इंदौर:इंदौर में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति को हवा दे दी गई है. इस बार विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक ने अपने क्षेत्रों की मुस्लिम बस्तियों और […]

You May Like

मनोरंजन